क्या मनोज चौधरी ने कांग्रेस छोड़ कर सही किया ? Manoj Choudhary Poll
Manoj Choudhary Poll – मनोज चौधरी खाती समाज के जाने माने चेहरे और युवा नेता है, वह मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में हाटपिपलिया से विधायक बने थे, उन्होंने कमलनाथ सरकार द्वारा अपने हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी और किसानो के प्रति सरकार की उदासीनता को देखते हुए और महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का समर्थन करते हुए पूर्व की कमलनाथ सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया और BJP को join कर लिया, इस इस्तीफे से कई सारे लोगों में ख़ुशी की लहर दोड़ गई तो कांग्रेस ख़ेमे में उनका विरोध हुआ। इस मुद्दे पर हमने यह poll रखा है इसमें आप अपना वोट देकर बताये कि आपको क्या लगता है कि मनोज चौधरी ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी join करके सही किया या नहीं ?
क्या मनोज चौधरी ने कांग्रेस छोड़ कर सही किया ? Manoj Choudhary Poll
इस मनोज चोधरी पोल ( Manoj Choudhary Poll ) का किसी भी राजनितिक पार्टी या किसी भी जाति या समुदाय से कोई सम्बन्ध नहीं है यह सिर्फ़ लोगों की भावनाए जानने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उन्हें पहुँचाने के मकसद से किया जा रहा है।
मनोज चौधरी कौन है ?
मनोज चौधरी मूलतः ग्राम कैलोद के निवासी है और किसान / पोलिटिकल / business परिवार से ताल्लुक रखते है पढाई में इन्होने M.A. (History) from K.P. College Dewas in 2002, M.A. (Political science) from K.P. College Dewas in 2005, Vikram University Ujjain से किया है मनोज चौधरी युवाओं में मिलनसार और खाती समाज का एक उभरता हुआ चेहरा है, इनके मिलनसार और बिना भेदभाव के कार्य करने के कारण सभी समाज के लोग उन्हें बहुत मानते है और कोई भी काम आने पर बेहिचक उनसे संपर्क करते है और वह भी बिना किसी भेदभाव के सभी की मदद करते है।
मनोज चौधरी ने कांग्रेस क्यों छोड़ी ?
2018 में मध्यप्रदेश में बनी कमलनाथ सरकार से 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और सरकार गिर गई थी, इन २२ विधायकों में 1 मनोज चौधरी भी है , मनोज चौधरी ने कांग्रेस छोड़ने के पीछे जो कारण बताएं उसमे मुख्यतः कमलनाथ सरकार द्वारा हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा करना है साथ ही मनोज चौधरी कई दिनों से किसानों पर किये गए झूठे मुकदमो को वापस लेने की बात कर रहे थे जिन्हें भी कमलनाथ सरकार द्वारा लगातार टाला जा रहा था साथ हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में सिचाई और सड़कों की खस्ता हालत के कारण भी मनोज चौधरी सरकार से नाराज थे जिस कारण उन्होंने कांग्रेस को छोड़ कर BJP को join कर लिया है।
नमस्कार..🙏
आदरणीय @digvijaya_28 जी एवं सभी मंत्री गण मैं आपसे मिल लूंगा पर मेरी एक शर्त है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में आप दौरा करके आ जाएं और मेरे क्षेत्र के परिजनों से मिलकर आ जाए। pic.twitter.com/4crW7Coq7o
— Manoj Choudhary (@ManojChoudhry_) March 19, 2020
आज देवास बायपास पर #Corona के कारण हुई विषम परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों की मदद की.. pic.twitter.com/mzOzZut273
— Manoj Choudhary (@ManojChoudhry_) March 29, 2020
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी चौहान श्री @JM_Scindia का हृदय से आभार व्यक्त करते हे जिन्होंने हाटपिपल्या विधानसभा के अन्नदाता किसान भाइयों का दर्द समझा ओर उनपर दर्ज किसान आंदोलन के केश वापस लेने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हे । pic.twitter.com/2RZFrTVqHI
— Manoj Choudhary (@ManojChoudhry_) May 19, 2020
हूं किसान पुत्र हूँ.. किसानों को दर्द जाना है। pic.twitter.com/EAYru8NGW8
— Manoj Choudhary (@ManojChoudhry_) May 23, 2020
उम्मीद है अपने अभी तक Manoj Choudhary Poll में अपना बहुमूल्य वोट दे दिया होगा अब इसे share करके ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये।
Share this Poll
We are proud to be a part of khati samaj