जीतू पटवारी को मिला फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवॉर्ड Khati Samaj News
khati samaj News – शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में फेम इंडिया पत्रिका और एशिया पोस्ट के संयुक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री और खेल एवम् कल्याण मंत्री जीतू पटवारी को फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ मंत्री के अवोर्ड से सम्मानित किया गया। अलग अलग श्रेणियों में यह सम्मान देश के 21 मंत्रियो को दिया गया है , इन 21 मंत्रियो में मात्र जीतू पटवारी ही है जो मध्य प्रदेश है।
जीतू पटवारी को मिला फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवॉर्ड
जीतू पटवारी मध्य प्रदेश के तेज तर्राट नेता माने जाते है, जीतू पटवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंदौर की राऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।
फेम इंडिया सम्मान क्यों दिया गया ?
फेम इंडिया सम्मान व्यक्तित्व, छवि , कार्य क्षमता , प्रभाव ,विकास की समझ, लोकप्रियता, दूरदर्शिता, कार्यशैली, और किये गए कार्यो के परिणाम के आधार पर दिए गए है।
जीतू पटवारी को यह अवोर्ड राजनितिक सक्रियता के कारण दिया गया है फेम इंडिया द्वारा सर्वे किया गया था जिसमे पिछली सरकार के समय उनके द्वारा की गयी साईकिल यात्रा भी शामिल की गई। सर्वे में माना गया कि जीतू पटवारी युवाओं में बहुत लोकप्रिय है और शिक्षा और खेल मंत्री रहते हुए वह युवाओं की उन्नति के लिए प्रयत्नशील है। उन्हें किसानों के मुद्दे पर लड़ाई लड़ने वाला, कर्मठ, जमीन से जुड़ा नेता माना गया।
जीतू पटवारी ने यह सम्मान प्राप्त कर मध्य प्रदेश के साथ साथ खाती समाज का मान भी बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें 👉👉 खाती समाज के गोत्र
यह भी देखें 👉👉 खाती समाज का इतिहास
इसी तरह की समाज और समाज के लोगों की जानकारी/ख़बरें khati samaj News पाने के लिए khatisamaj.com के साथ जुड़े रहिये और इसे share करना बिलकुल ना भूलें।